|
Haryana News in Detailed
|
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Growth
|
|
|
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा Growth Monitoring की ट्रेनिंग का आयोजन किया
रोहतक - महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत Growth Monitoring की ट्रेनिंग का आयोजन सिरतार संस्थान में किया गया! जिसका izFke Lrj dk Lkekiu MkW0 ,0Mh0 ikloku }kjk fd;k x;kA bl कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति बिमलेश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रोहतक द्वारा की गई!
ट्रेनिंग Kalawati Saran Children Hospital Lady Harding Medial College, New Delhi से आए 6 मास्टर ट्रेनर प्रवीन कुमार, निदेशक, राजेश सिन्हा, वरिष्ट सलाहकार, श्री बराडा, वरिष्ट सलाहकार, श्रीमती स्रष्टि, श्रीमती पूर्णिमा, शिखा (सलाहकार) एवम श्रीमती दीपशिखा (राज्य सलाहकार, स्वास्थ्य और पोषण) द्वारा चार जिलो में (मेवात, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद) से आए परियोजना अधिकारी तथा सुपरवाईजरो दी गई!
यह ट्रेनिंग झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद को और बाकी चार जिलो (कैथल, पलवल, जींद, रोहतक) को दी जाएगी! जिसके अंतर्गत आंगनवाडी केंद्र में बच्चो का विकास तथा उनकी लम्बाई तथा वजन का सही तरीके से माप लेना बताया जाएगा! कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चो की पहचान करना सिखाया जाएगा! जिससे आंगनवाडी के प्रत्येक बच्चे की लम्बाई तथा वजन पूर्ण रूप से सही जांच करवाई जा सके! तथा उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जा सके!
इस ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य “जन आन्दोलन के कुपोषण एवं अनिमिया, मुक्त हरियाणा” को सफल बनाना है! आज के इस कार्यक्रम में श्रीमती निहारिका पोषण अभियान की जिला समन्वयक तथा Jherh सुषमा पोषण अभियान खंड समन्वयक सांपला, Jh uohu पोषण अभियान खंड समन्वयक, भी उपस्थित रही!
(UPDATED ON 2ND APRIL 2021)
======
|
PLEASE NOTE :: More Past News you can see on our "PAST NEWS" Coloumn
|
|
|