|
Madya Pradesh News in Detailed
|
फ्रेंकफिन एयर होस्टेस इंस्टिट्यूट की 28 छात्रों को नौकरी
|
|
|
फ्रेंकफिन एयर होस्टेस इंस्टिट्यूट की 28 छात्रों को नौकरी दी
इंदौर। पहली बार किसी एविएशन कंपनी ने शहर के 28 अंडरग्रेजुएट छात्रों को एक साथ एक ही दिन में नौकरी के लिए चुना है। इंदौर एयरपोर्ट से दिसंबर में अपनी सेवाए शुरू करने जा रही गो एयर ने फ्रेंकफिन एयर होस्टेस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर रहे 28 छात्रों को ग्राउंड स्टाफ के रूप में नौकरी दी है।
इंस्टिट्यूट की ऑपरेशन हेड विनिता मंडपे ने बताया कि ये पहला मौका है जब किसी एयरलाइंस कंपनी ने इंदौर से एक साथ इतने लोगों का चयन किया है। ये सभी ग्रेजुएशन करने के साथ ही इंस्टिट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं। इनकी दिल्ली और मुंबई में ट्रेनिंग के बाद इंदौर में पोस्टिंग दी जाएगी। सभी को ग्राउंड स्टाफ की कस्टमर केयर, रैंप और सिक्युरिटी प्रोफाइल के लिए चुना है।(UPDATED ON NOVEMBER 30TH, 2019)
=============
|
PLEASE NOTE :: More Past News you can see on our "PAST NEWS" Coloumn
|
|
|